रायगढ़। छली गई रायगढ़ की जनता जिसको जिस उम्मीद से पद प्रतिष्ठा और सम्मान के साथ ताकतवर बनाया, उसी ने कर दिया रायगढ़ वालों के साथ धोखा कमजोर नेतृत्व ढीलेपन रवैया सोशल मीडिया में अपने आप को हीरो हीरोइन साबित करने में जनता से मिले 5 साल के समय को लगभग 4 साल खराब कर दिए हर बार हम अच्छे लोगों को चुनकर लाना चाहते हैं और रायगढ़ के विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं पर कुछ चापलूस बड़े व्यापारी अपना उल्लू सीधा करने ऐसे जन नेताओं को दिशाहीन करके सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।
उसका रिजल्ट आज हमें भुगतना पड़ रहा है आखिर क्या गलती कर दी रायगढ़ वालों ने जो ऐसे दिनों का सामना करना पड़ रहा है किसी भी ऑफिस में जाइए फाइल पेंडिंग है काम नहीं हो रहा, शहर के बड़े-बड़े निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं कहीं तो सड़क तक नहीं (मरीन ड्राइव) है कोई अपने आपको निगम का मसीहा समझ बैठा है तो कोई रायगढ़ का बस अपनी फोटो फेसबुक में डाल कर यही दिखाना चाहते हैं कि सुंदरता कहां है भले रायगढ़ वालों का बंटाधार हो जाए।
ट्रैफिक की वजह से आज एक भी सड़क चलने लायक नहीं बची शहर में इसके लिए कोई अपनी जवाबदारी लेने को तैयार नहीं अगर यही हालत रही हैं जनता को अपनी ताकत दिखाने से कोई परहेज नहीं करना चाहिए बाकी आप खुद समझदार हैं।
आशीष शर्मा रायगढ़
