रायगढ़, 12 जनवरी। दिवंगत कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा के वार्ड क्रमांक 27 के उपचुनाव में कमल खिलाते हुए भाजपा सियासी बाजी मार ले गईं। बीजेपी प्रत्याशी सरिता राजेन्द्र ठाकुर कांग्रेस की रानी सोनी को २६४ वोटों से करारी शिकस्त देते हुए नई पार्षद चुनी गईं। बसपा और जोगी कांग्रेस को आईना दिखाते हुईं निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे तीसरे नंबर पर रही। मतगणना के बाद भाजपाइयों के विजय जुलूस में दीवाली और होली का नजारा एक साथ देखने को मिला।












शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 27 में बहुप्रतीक्षित उपचुनाव के बाद गुरुवार को मतगणना से सब कुछ साफ हो गया। विगत 9 जनवरी को जतन केंद्र के पोलिंग बूथ में मतदान के 2 रोज बाद यानी 12 जनवरी को जिला एवं पुलिस प्रशासन की चाक चौकस बंदोबस्त के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऊपर कक्ष में जालीदार घेरे के भीतर 2 टेबल में बैठे कर्मचारियों ने सुबह 9 बजे मतगणना शुरू की। पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट में तैनात पुलिस के जवान केवल पासधारी अधिकृत लोगों को ही काउंटिंग रूम में जाने दे रहे थे, इसलिए बाहर कमला नेहरू गार्डन के सामने सड़क पर प्रत्याशियों के समर्थकों की खासी भीड़ रही। मतगणना के पहले चक्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरिता राजेन्द्र ठाकुर को सर्वाधिक 403 मत तो कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रानी अशोक सोनी को 180, बसपा प्रत्याशी प्रेमकुमारी इन्नोसेंट कुजूर को 27, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रत्याशी रोमा रॉय को महज 4 और उगता सूरज छाप लेकर निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ते हुए सुर्खियां बटोरने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगेश्वरी कुर्रे को 76 वोट मिले।





पहले राउंड की गिनती में नोटा में 2 मत मिले तो 4 निरस्त भी हुए। फिर क्या, फस्र्ट राउंड में 223 वोटों की बढ़त का समाचार सुनते ही भाजपा समर्थक खुशी में झूमने लगे और पटाखे फोड़ते हुए अपनी जीत पुख्ता मानने लगे। दूसरे राउंड में ही शेष गिनती पूरी कर ली गई यानी 1739 वोट्स की काउंटिंग कम्प्लीट होते ही बीजेपी की सरिता ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की रानी सोनी को 462 मतों से पछाड़ते हुए पार्षद के रूप में चुन ली गईं। मतगणना घोषणा के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी सरिता ठाकुर को कुल 865 और कांग्रेस की रानी सोनी की झोली में 599 वोट गिरे।

इसी तरह निर्दलीय अभ्यर्थी योगेश्वरी कुर्रे को 182, बसपा की प्रेमकुमारी कुजूर को 57 तथा जोगी कांग्रेस की रोमा रॉय को 13 मतों से ही संतोष करना पड़ा। नोटा में 6 वोट पड़े तो 14 मत निरस्त भी हुए। पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सरिता राजेन्द्र ठाकुर को विधिवत प्रमाण पत्र सौंपते हुए उनको बधाई दी। जिलाधीश ने पत्रकारों को बताया कि जिला और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से मतगणना कार्य निर्विघ्न संपन्न हुआ।

विजय जुलूस में जमकर थिरकीं भाजपा नेत्रियां
मतगणना के बाद फूलमालाओं से लदीं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती सरिता राजेन्द्र ठाकुर को काउंटिंग रूम से बाहर निकलते देख भाजपाइयों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए अपनी खुशी जताई। वहीं, ढोल नगाड़े बजते ही युवा समर्थकों को नाचते देख भाजपा नेत्रियां भी खूब थिरकीं। यही नहीं, जीत की खुशी में डूबे भाजपाइयों ने मिठाई बांटते हुए पटाखे फोड़े और गुलाल खेलकर होली-दीवाली एक साथ मनाया।

ये जीत मेरी नहीं, कार्यकर्ताओं की है : सरिता
वार्ड नंबर 27 की नवनिर्वाचित पार्षद सरिता ठाकुर ने कहा कि ये केवल उनकी जीत नहीं, बल्कि उन कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने इसके लिए दिनरात एक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वार्डवासियों ने वोट रूपी जिस भरोसे से उन्हें नवाजा इसके लिए वे शुक्रगुजार हैं। वार्ड में बुनियादी समस्याओं का निराकरण कर जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करना प्राथमिकता है। वहीं, अपने वार्ड में विकास की गंगा बहाते हुए इसे आदर्श वार्ड के रूप में बनाने के लिए दलगत राजनीति से उठकर जी तोड़ मेहनत करूंगी।

हार की होगी समीक्षा, जयचंदों पर गिरेगी गाज – अनिल
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपचुनाव में हुई हार को स्वीकार करते हुए भाजपा को जीत की बधाई भी दी। अनिल ने गहरी सांसें लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षद रहीं संजना शर्मा के वार्ड में कांग्रेस कहां चुकी, इस हार की समीक्षा की जाएगी। भीतरीघात का भी आरोप लगा है। यदि यह प्रमाणित होगा तो पार्टी की पीठ पर छूरा घोंपने वाले जयचंदों को बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये अभी सेमी फायनल है। विधानसभा चुनाव में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस चुनाव में मुद्दे स्थानीय होते हसीन। वोटिंग प्रतिशत के कम होने का कारण उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 27 में अधिकारी वर्ग के लोग रहते हैं जिनमें ज्यादातर बाहर थे।

इन भाजपाईयों की मेहनत रंग लाई
इस उपचुनाव में कांग्रेस का पार्षद बनाने जहां विधायक प्रकाश नायक ने प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए अपने समर्थकों की फौज के साथ पूरी ऊर्जा झोंक रखे थे। वहीं, कांग्रेस के वार्ड में सेंध लगाते हुए कमल का फूल खिलाने के लिए भाजपा के बड़े पदाधिकारी से लेकर जमीनी कार्यकर्ता ने भी ठंड के मौसम में भी जमकर पसीने बहाए। इसमें पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेष मिश्रा, विवेक रंजन सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी, वरिष्ठ नेता गुरूपाल सिंह भल्ला, सुभाष पांडेय, गुरुविंदर सिंह घई, गौतम अग्रवाल, पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार, चक्रधर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, बब्बल पांडेय, मनोज शर्मा, विकास केडिय़ा, प्रवीण द्विवेदी, प्रदीप राठौर, नवीन स्वर्णकार सहित अन्य लोगों ने जी-तोड़ मेहनत करते हुए बेहतर चुनावी रणनीति बनाई।

भाजपा कार्यकर्ताओं के एकता और मेहनत की है यह जीत : गौतम
वहीं भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 27 से श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर को भारी बहुमत से विजयी होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी की एकता एवं कार्यकर्ताओं की जीतोड़ मेहनत की जीत है, मैं सभी वार्ड नंबर 27 के मतदाताओं का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने वार्ड के विकास में नया अध्याय जोडऩे के लिए श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर के ऊपर अपना अमूल्य वोट देकर इस चुनाव में विश्वास जताया है इसके साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के हर वह कार्यकर्ता जिन्होंने दिन-रात परिश्रम कर पार्टी को विजय दिलाने में दिल से मेहनत की उनका भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में हम इसी प्रकार रायगढ़ में कमल खिलाते हुए छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर पुन: सरकार बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे। भाजपा की यह जीत चुनावी वर्ष में यह संदेश देने के लिए काफी है कि अब जनता जनार्दन ने भी इस भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है और वह बहुत ही बेसब्री से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।

