चंद्रपुर। चंद्रपुर, डभरा तहसील और सक्ती से होकर जाने वाली एनएच 216 की स्थिति अत्यंत बदतर है। वर्षों से ठेकेदार ने सडक खोद कर छोड़ दिया गया है। शासन के करोड़ों खर्च के बाद भी महज कुछ किलोमीटर की स्थित सुधरने का नाम न ले रही। ऐसे में जनता समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सडक़ सुधार की मांग करती रही है। क्षेत्रीय एवं करीबी सांसद की भूमिका केंद्र सरकार में होने पर उनके मौन रहने से जनता आहत है। वहीं शिकायतों पर सडक़ निर्माण की बात पर अधिकारी आश्वासन और लीपापोती के अलावा कोई सार्थक प्रयास करते न दिख रहे।
कुछ पुल के पिलर बनाकर शासन का पैसा बन्दरबांट करते मौन साधे हैं। धुल, गड्ढे, बारिश बाद कीचड़ से जूझते लोगों की परेशानियों को देख उसे महसूस करते सामाजिक सरोकारों से जुड़े व पद्म मुकुटधर सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत पाण्डेय ने चंद्रपुर क्षेत्र के आमजन की व्यथा को प्रधानमंत्री को साझा करते हुए खुला पत्र लिखा है। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि नितिन गडक़री सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री को भी भेजी है।
हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़ से चंद्रपुर होकर सरायपाली को जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है। जहां हल्की बारिश बाद ही सडक़ में बने गड्ढों में पानी भर जाता है। सूखने पर धुल का गुब्बार उड़ता रहता है, जिस कारण से आये दिन दुर्घटना होती है। असुविधा एवं स्वास्थ्यगत समस्या के साथ इस मार्ग के हालत की वजह से हाथ-पैर टूटने के साथ मौतें भी हो रही है। इनकी संख्या संभवित रूप से सैकड़ों में हैं। इस मार्ग से सैकड़ों स्कूली बच्चों का आना-जाना भी होता है वे भी आहत होते हैं।
रायगढ़ से चंद्रपुर होकर सरायपाली के मध्य चंद्रपुर पास ग्राम कठली से चंद्रपुर (मांड नदी पुल-महानदी) के मध्य सडक़ गायब सी है। 2014 से सडक़ निर्माण पुल निर्माण के ठेके हो जाने की बात सुनने को मिल रही है। वहीं निर्माण के नाम पर वर्षों से इस सडक़ को खोदकर छोड़ दिया गया है। जानकार कहते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने इस सडक़ को बनाने के आदेश भी दे रखे हैं, लेकिन सडक़ का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। परेशान लोगों ने स्थानीय स्तर पर अनेक बार धरना, चक्काजाम और पत्र लिखकर अधिकारियों, नेताओं, सांसदों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, पर अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं रहा है। जिस सडक़ को बनाने 2014 से आदेश हो रखे हैं, वह सडक़ 2014 से 2022 तक 8 साल से यूं ही पड़ी है।
शिकायत के साथ अनुरोध है कि अपनी कथनी अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग 216 चंद्रपुर होकर सरायपाली के मध्य चंद्रपुर पास ग्राम कठली से चंद्रपुर के मध्य अधूरे कार्य को जल्द पूर्ण कराने प्रभावी प्रक्रिया को अपनाने सार्थक आदेश देवें। आमजनता की असुविधाओं का समाधान कर उन्हें भयरहित, सुरक्षित, सुविधाजनक मार्ग प्रदान करे, तभी आपकी कथनी – करनी और यश का बोलबाला होगा। अब देखना होगा उनके लिखे पत्र को गंभीरता से लिया जाता है या उपहास के साथ क्षेत्रीय सासंदों की भांति केंद्र सरकार भी जन सुरक्षा सुविधा से आंखें मूंदे रहेगी।
