Skip to content
Home | Sakti News : घटिया निर्माण को लेकर कलेक्टर से हुई शिकायत

Sakti News : घटिया निर्माण को लेकर कलेक्टर से हुई शिकायत

सक्ती। मालखरोदा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहंदी कला के ग्रामीणों ने स्कूल में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर सक्ती कलेक्टर के पास शिकायत की है। शिकायत करने वालों में ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं गांव के कई पंचों ने भी अपना हस्ताक्षर किया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत मोहंदी कला में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है जो गुणवत्ता विहीन है।

बता दें, कलेक्टर को दिए अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहन्दी कला में भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसमें शुरुआत से ही घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। वहीं इस कार्य में गुणवत्ताहीन सीमेंट बिना बेस की कॉलम के कारण भवन की आगे की गारंटी की कल्पना ही नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इंजीनियर और एसडीओ भी आंख मूंदकर काम करा रहे हैं। इंजीनियर की गैर हाजरी में ठेकेदार मनमानी तरीके से कार्य करा रहे हैं जिससे गांव वालों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहंदी कला के भवन निर्माण का कार्य का उचित जांच करा कर संबंधितों पर उचित कार्यवाही करें।