शासकीय स्कूलों के शिक्षा में गुणवत्ता लाने शासन का एक और प्रयास, सभी स्कूलों में होगा समिति का गठन
रायगढ़। सरकारी स्कूलों की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए ये नई पहल शुरू की जा रही है। अब शाला प्रबंध समिति को स्कूलों की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार लाने और शिक्षा गुणवत्ता में कसावट लाने राज्य शासन लगातार प्रयासरत है। इसके लिए हर साल समय-समय पर नये प्रयोग किये जाते हैं और यह सिलसिला लगातार जारी भी है। इसी कड़ी में निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में मॉनीटरिंग करने की कवायद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।
इसके तहत शाला में गठित की गई प्रबंधन समितियों को निगरानी दल में शामिल किया जाएगा और बच्चों की शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे। समितियों के साथ हर माह बैठक की जाएगी और बैठक में निकले सुझावों को इंप्लीमेंट करके छात्रों का विकास किया जाएगा। समिति के सदस्यों को इसके लिए नवंबर माह में 1 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद समितियां न सिर्फ शिक्षा स्तर की मॉनिटरिंग करेंगी, बल्कि अध्यापन, प्रबंधन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व पढ़ाई का मूल्यांकन करके विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगी, जिसके आधार पर सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
समिति रखेगी इन सब पर नजर
समितियां अब स्कूलों और वहां पढऩे वाले बच्चों के शिक्षा स्तर की निगरानी करेंगी। यह समिति शाला में शिक्षक आ रहे हैं या नहीं? बच्चों की पढ़ाई हो रही है या नहीं? कहीं पर शिक्षकों की कमीं है तो उसे कैसे दूर किया जाए? समय पर बच्चे व शिक्षक स्कूल पहुंच रहे हैं या नहीं? जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उन पर शिक्षक किस प्रकार फोकस कर रहे हैं।
