Skip to content
Home | Raigarh News : बजरमुड़ा की जांच के लिए बनी कमेटी, छह बिंदुओं पर हुई है शिकायत, सरकारी जमीन का मुआवजा लेने सहित कई तरह के आरोप

Raigarh News : बजरमुड़ा की जांच के लिए बनी कमेटी, छह बिंदुओं पर हुई है शिकायत, सरकारी जमीन का मुआवजा लेने सहित कई तरह के आरोप

रायगढ़। ग्राम पंचायत बजरमुड़ा में कई तरह की गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई थी। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच कमेटी गठित कर दी है। आरोपों में कहा गया है कि सरकारी भूमि पर पोल्ट्री फार्म बनाकर उसका मुआवजा भी वसूल लिया गया है। तमनार जनपद के बजरमुड़ा और ढोलनारा में अनियमितताओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया था। छह बिंदुओं में शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि शासन के मूलभूत राशि का गबन कर लिया गया है। बिना काम में राशि निकाल ली गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में अनियमितता की गई है। पीडीएस दुकान में भी धांधली की गई।

गौठान में भी भारी घोटाला हुआ है। कई हितग्राहियों को पीएम आवास और शौचालय निर्माण की राशि नहीं दी गई। सबसे गंभीर आरोप सरकारी भूमि से अवैध लाभ प्राप्त करने का था। भलवाही टिकरा में ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर सरपंच और सचिव ने फार्म हाउस और पोल्ट्री फार्म बनाकर मुआवजा ले लिया गया। पटवारी और राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से भारी भरकम राशि ले ली गई है। विकास कार्यों के बिल व्हाउचरों और दस्तावेज प्रमाणीकरण करने पर पूरा मामला सामने आ जाएगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरपंच-सचिव के साथ घपले में शामिल सभी व्यक्तियों और फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस शिकायत पर जिपं सीईओ ने पांच सदस्यी टीम का गठन किया है।

जांच टीम में ये हैैं शामिल
जिला पंचायत सीईओ ने बजरमुड़ा में घोर अनियमितता पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जांच टीम में जिला अंकेक्षक, जिला समन्वयक एसबीएम, खाद्य निरीक्षक तमनार, जिला समन्वयक पीएमएवाय और पटवारी बजरमुड़ा और ढोलनारा को शामिल किया गया है।