रायगढ़। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के छापों ने पूरे छग को दहला दिया है। रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के सरकारी आवास पर भी ईडी की टीम पहुंच गई। कलेक्टर के बाहर होने के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई। इस बीच कई लोगों ने अफवाह उड़ाई कि वह फरार हैं।
सूत्रों के मुताबिक वे रायपुर में कॉन्फ्रेन्स के बाद हैदराबाद में माइनर सर्जरी के लिए गई थी। बुधवार रात को ही वे लौटी हैं और ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ईडी ने कोयले, रियल एस्टेट, निर्माण ठेकों के कारोबार से जुड़े कई ठिकानों में मंगलवार को छापेमारी की थी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में कई अधिकारियों के घरों पर ईडी की टीमें पहुंचीं। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के आवास पर भी टीम पहुंची थी।
कलेक्टर के नहीं मिलने पर ईडी ने जांच को स्थगित कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि वह दो दिन की छुट्टी पर थीं और विवेचना के दौरान जांच में पूरा सहयोग करेंगी।
कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स के बाद वे हैदराबाद में एक माइनर सर्जरी कराने के लिए गई थी। वहां से बुधवार रात को रायगढ़ लौट आई हैं। बताया जा रहा है कि वे ईडी की जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है।

