नूपुर ने कहा-आरओबी में जल्द नागरिकों के लिए आवागमन शुरू होने की उम्मीद
सक्ती। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने आज विकासखंड सक्ती के सकरेली पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की स्वयं पहुंचकर जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के जनहित के कार्यों में सभी से सहयोग करने की बात की, लेकिन जनहित के कार्यों में यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा अनावश्यक विवाद या बाधा की स्थिति उत्पन्न की जाएगी तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा संबंधीतो के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।












सकरेली रेलवे ओवरब्रिज निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्रिज निर्माण का कार्य अप्रैल तक पूर्ण होने तथा जल्द से जल्द नागरिकों के लिए आवागमन की सुविधा मिलेगी। गौर करने की बात यह है कि कूल 22 पिलर में 17 पिलर तैयार कर लिया गया है । सर्विस रोड का कार्य भी 5 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यपालन अधिकारियों से समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। मानव संसाधन बढ़ाकर तेज़ी से काम करने का आदेश दिया। कलेक्टर श्रीमती पन्ना निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए लगातार रेलवे के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है।





इसी क्रम में उन्होंने आज सकरेली रेलवे ओवरब्रिज पहुंचकर छठवें गर्डर लॉन्चिंग का अवलोकन किया। रेलवे के अधिकारियों को ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से अद्यतन कार्यों सहित तेजी से कार्य करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी देने कहा, जिससे कार्यों में तेजी लाई जा सके। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य चलने के दौरान प्रवेश द्वार को बंद करके रखने कहा जिससे कोई भी गाडिय़ां ना आ पाए और किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना हो।



कलेक्टर ने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने से सक्ती नगरवासियों सहित सभी आमजन को आवागमन और ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार दुबे (प्रोजेक्ट मैनेजर), बृजेश कुमार यादव (डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर), सुभाष अग्रवाल ठेकेदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
