रायगढ़। जिले में विगत 11 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अलग-अलग जगहों पर जांच शुरू की। कलेक्टर रानू साहू के सरकारी आवास पर भी टीम पहुंची। लेकिन कलेक्टर रानू साहू स्वास्थ्यगत कारणों से हैदराबाद में थी। वहां से वापस आने के बाद उन्होंने ईडी के जांच अधिकारी को कार्यवाही में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था। साथ ही उन्होंने ईडी के मुख्यालय को ईमेल भी भेजा था जिसमें उन्होंने अपने सरकारी आवास का सील खोलने का अनुरोध भी किया था। मुख्यालय को किए ईमेल में कलेक्टर रानू साहू ने जांच में हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़िए
https://34.131.89.35/please-dont-pay-attention-to-fake-news-ias-jaiprakash/
