सक्ती। जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज रेलवे ओवर ब्रिज सकरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पन्ना ने निर्माणाधीन कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापवाही ना दिखाए। पूरी पारदर्शिता और ईमानदारीपूर्वक गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के साथ ही साथ मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश देते हुए ब्रिज की सारी जानकारी ली।
