Skip to content
Home | Sarangarh News : कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण

Sarangarh News : कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण

सारंगढ़-बिलाईगढ़। नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कलेक्टोरेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने कहा कि आज हम स्वतंत्र है। जैसे हमारे पूर्वज राष्ट्र निर्माण के साक्षी हैं, वैसे ही हम इस जिले के निर्माण में साक्षी हैं। नया जिला है, यहां सब कुछ नया है, यहां हम सब के लिए नयी चुनौती है। हमारी टीम लगातार पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। इस भावना को निरंतर कायम रखें। इस जिले को मूर्त रूप देने के लिए दृढ़-संकल्पित होकर हम सभी काम करें। जिले की स्थापना के लिए हम सभी को अपना बेहतर देना है। उसमें हम सब अपना योगदान दें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल एवं डॉ.स्निग्धा तिवारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।