सक्ति। नवगठित जिला सक्ती में लगातार शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों का क्रियान्वयन के उद्देश्य से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज जरवे ग्राम पंचायत का सघन दौरा किया। ग्राम गोठा में सभा का भी आयोजन किया गया। इसमें समस्त 14 बिंदुओं पर कार्यों का अमल किए जाने के लिए उन्होंने दिशा निर्देश दिए। गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट, आजीविका गतिविधि, पैरादान इत्यादि महत्वपूर्ण विषय रहे।
ग्राम पंचायत द्वारा गौठान में आजीविका गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए मुर्गी शेड, मशरूम शेड, बकरी शेड, चारागाह एवं गठान में फेंसिंग निर्माण कार्य की मांग की गई जिसे तत्काल पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उपयुक्त कार्य एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूर्ण हो जानी चाहिए। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की काफी भीड़ रही एवं सभी ने अपनी समस्याएं कलेक्टर के सामने रखा। जिसमें पेंशन, राशन कार्ड, आवास इत्यादि तथा गांव के अमरैया पारा में सीसी रोड सडक़ निर्माण जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी भवन के लिए निर्माण की प्रमुखता से मांग की गई।
मितानिन दिवस पर मितानिन एवं अस्पताल कर्मचारियों को कलेक्टर ने शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ चढक़र कार्य करने जनसंवेदना को ध्यान में रखते हुए आमजन के हित में सदैव कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने अस्पताल में स्टाफ की कमी का मुद्दा भी उठाया, जिसे कलेक्टर ने जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने की बात कही गई। कलेक्टर की जनहितैषी कार्य के प्रति तत्परता एवं रुचि तथा मिलनसार व्यक्तित्व को देखते हुए सभी ग्रामीण अभिभूत हुए।
