रायगढ़, 9 जनवरी। शीतलहर के प्रकोप से बाड़ी में सोई एक विक्षिप्त महिला की जिंदगी ही खत्म हो गई। वहीं, नए साल में जमकर शराब पीने के बाद जहर सेवन करने से गंभीर युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। लैलूंगा से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर ग्राम सलखिया में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर की बाड़ी में पैरा रखने की जगह पर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। नाममात्र के कपड़े पहनी महिला की उम्र 60 से 65 वर्ष है और दिमागी सन्तुलन सही नहीं होने के कारण वह गांव में घूमती तो लोग उसे खाना दे जाते थे।












महिला की लाश मिलने की खबर लगते ही सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम ने मौके का जायजा लिया तो देखा कि शव अकड़ चुकी थी। ऐसे में आशंका है कि शीतलहर और हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड सह नहीं पाने से महिला की मौत हुई है। इसी तरह दूसरा मामला कापू का है। थाना प्रभारी बलदेव साय पैकरा ने बताया कि ग्राम रुआफूल में रहने वाले बोधसिंह बैगा पिता तीजराम (26 वर्ष) ने नए साल मनाने की खुशी में जमकर शराब पी।





फिर नशे की झोंक में कीटनाशक दवा भी गटक गया। नतीजतन, युवक की हालत बिगडऩे ओर परिजन उसे धरमजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। हफ्तेभर तक डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बोधसिंह की तबीयत ठीक नहीं हुई और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल, दीपक वर्मा की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।



