नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पहुँच पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके माताजी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच तकरीबन एक घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत हुई जहां सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के लंबित मांगों की ओर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित कराया। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन योजना पर भी चर्चा की।
विदित हो कि, बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई थी, जहां उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि केंद्र सरकार राज्य के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान का 17 हजार 500 करोड़ वापस नहीं भी करती है, तब भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनके मातृशोक का हिस्सा बना।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2022
इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/tFvqms2oq4
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस्तर आर्ट की मूर्ति भेंट कर उनका सम्मान किया।
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel called on Prime Minister Narendra Modi in Delhi. pic.twitter.com/dy3uI6xXvt
— ANI (@ANI) December 31, 2022
