Skip to content
Home | CG News : सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बस्तर आर्ट की मूर्ति भेंट की

CG News : सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बस्तर आर्ट की मूर्ति भेंट की

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पहुँच पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके माताजी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच तकरीबन एक घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत हुई जहां सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के लंबित मांगों की ओर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित कराया। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन योजना पर भी चर्चा की।

विदित हो कि, बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई थी, जहां उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि केंद्र सरकार राज्य के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान का 17 हजार 500 करोड़ वापस नहीं भी करती है, तब भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस्तर आर्ट की मूर्ति भेंट कर उनका सम्मान किया।