Skip to content
Home | CG News : खुशखबरी : सीएम भूपेश बघेल बने दादा, बहू ख्याति ने दिया पुत्र रत्न को जन्म.. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा : “मैं दादा बन गया, पोता हुआ है”… Watch Video

CG News : खुशखबरी : सीएम भूपेश बघेल बने दादा, बहू ख्याति ने दिया पुत्र रत्न को जन्म.. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा : “मैं दादा बन गया, पोता हुआ है”… Watch Video

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। इस्पात नगरी भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में उनकी बहू ख्याति ने मंगलवार को पुत्र को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में आज सुबह करीब 10 बजे बेटे को जन्म दिया है। डॉ. नम्रता की निगरानी में मां-बेटे की देखभाल की जा रही है। बता दें कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की बीते साल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा से शादी हुई थी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर दी खुशखबरी की जानकारी
छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। यह खुशखबरी खुद सीएम बघेल ने ट्वीट करके दी है। सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने के बाद मुख्‍यमंत्री को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है।