Skip to content
Home | Raigarh News : रन फॉर क्लीननेस रन फॉर प्राइड के लिए स्वच्छता मैराथन 22 को

Raigarh News : रन फॉर क्लीननेस रन फॉर प्राइड के लिए स्वच्छता मैराथन 22 को

इंडियन स्कूल और नगर निगम द्वारा किया जा रहा है आयोजित

रायगढ़, 14 जनवरी 2023। शहर को स्वच्छ रखने रन फॉर क्लीननेस रन फॉर प्राइड के लिए स्वच्छता मैराथन 22 जनवरी को आयोजित होगा। मैराथन आईडीबीआई बैंक और अगर ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल से शुरू होकर विभिन्न चौक चौराहे होते हुए इंडियन स्कूल में खत्म होगा। मैराथन के लिए 150 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। इसमें आयोजन समिति द्वारा कैप और टीशर्ट प्रतिभागियों को दिया जाएगा। मैराथन में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5,000 एवं तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए नगद दिया जाएगा।

इसी तरह ऐसे प्रतिभागी जिनकी उम्र 18 साल तक है, ऐसे छात्रा एवं छात्राएं को 2000- 2000, सीनियर सिटीजन को मेल और फीमेल 2000-2000 एवं स्वच्छताकर्मी मेल फीमेल को 2000-2000 का नगद इनाम दिया जाएगा। मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी इंडियन स्कूल रायगढ़, ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर, वर्षा ड्रेसेस ग्रैंड मॉल, विजय बुक डिपो श्याम टॉकीज रोड, द्रोणाचार्य जिम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैराथन का स्टार्टिंग प्वाइंट आईडीबीआई बैंक रायगढ़ ऑटो हॉस्पिटल होगा। इसी तरह फिनिशिंग प्वाइंट इंडियन स्कूल अतरमुडा होगा।

यहां से गुजरेगा स्वच्छता मैराथन
आईडीबीआई बैंक हॉस्पिटल से शुरू होकर रामकुमार चौक से घड़ी चौक, सती गुड़ी चौक होते हुए स्टेशन चौक, सुभाष चौक, रामनिवास चौक, सिग्नल चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय, मिनी स्टेडियम से एसईसीएल ऑफिस होते हुए इंडियन स्कूल में समापन होगा।