महापौर ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने आयुक्त को लिखा पत्र
रायगढ़। प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों के 5 रोज से हड़ताल पर चले जाने से शहर में गंदगी बढ़ गई है। ऐसे में महापौर ने 48 वार्डों में सफाई व्यवस्था ठीक करवाने के लिए आयुक्त को पाती भेजी है। खून-पसीना बहाने के बावजूद सही समय पर वेतन नहीं मिलने और ठेकेदार की ज्यादतियों से तंग आकर प्लेसमेंट एजेंसी के सफाई कर्मचारी बीते 5 दिन से हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में शहर के गली-मोहल्ले से लेकर चौक और चौराहे तक नियमित कचरा उठाव नहीं होने से सफाई इंतजाम का जनाजा उठ रहा है।चूंकि, प्लेसमेंट सफाई कामगार अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल खत्म नहीं करने का ऐलान कर चुके हैं, इसलिए शहर सरकार अब इस समस्या से निपटने के लिए संजीदा हो गई है।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने आयुक्त संबित मिश्रा को पत्र लिखते हुए कहा है कि पिछले 5 रोज से प्लेसमेंट सफाई कामगारों के हड़ताल का रुख अख्तियार करने से शहर के सभी 48 वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमराने से जगह-जगह कचरों का ढेर लगने लगा है। ऐसी स्थिति में गंदगी के आलम से बीमारी और मच्छरों के प्रकोप बढऩे के कारण लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ेगा। नतीजतन, इस गंभीर समस्या के मद्देनजर सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से व्यवस्थित कराने के लिए निर्देशित करें, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, साथ ही स्वच्छता रैंकिंग भी इससे प्रभावित न होने पाए।
