रायगढ़, 20 जनवरी। ग्यारहवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने अपने घर में साड़ी से फांसी लगाते हुए असमय दुनिया को अलविदा कह दिया। यह दुखद प्रसंग शहर के पहाड़ मन्दिर इलाके की है। चक्रधर नगर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कौहाकुंडा में रहने वाला शिव सोनवानी अपनी पत्नी के साथ नगर निगम में साफ सफाई का काम करता है। गुरुवार सुबह अपनी 16 बरस की बेटी कु. तान्या को सोते देख सोनवानी दम्पत्ति रोजाना की तरह सफाई काम के लिए ड्यूटी पर निकल गए। कुछ समय बाद यानी सुबह लगभग 9 बजे शिव को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि तान्या ने घर के बरामदे में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली है। फिर क्या, बदहवास सोनवानी दम्पत्ति हड़बड़ाकर घर वापस पहुंचे तो पता चला कि तान्या को मोहल्लेवासी नजदीकी मेट्रो हॉस्पिटल ले गए हैं। ऐसे में शिव जब वहां गया, तब तक तान्या को डॉक्टर्स मृत घोषित कर चुके थे।





तदुपरांत, किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतिका के रिश्तेदार संदीप सोनवानी का कहना है कि तान्या कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती थी। छात्रा ने आखिरकार ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, उसका असल कारण नहीं पता, क्योंकि कोई सुसाईड नोट भी नहीं मिला। बहरहाल, चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर स्कूली छात्रा की संदिग्ध खुदकुशी के तह तक जाने के लिए तककीकत कर रही है।
