Skip to content
Home | वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रायगढ़ के बच्चों ने बिखेरा जलवा, 5 गोल्ड व 3 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित कर जिले का बढ़ाया मान, खेल मंत्री उमेश पटेल ने दी बधाई

वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रायगढ़ के बच्चों ने बिखेरा जलवा, 5 गोल्ड व 3 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित कर जिले का बढ़ाया मान, खेल मंत्री उमेश पटेल ने दी बधाई

रायगढ़। जयपुर में आयोजित वाको इंडिया नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में रायगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराया है। रायगढ़ के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल व 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 8 पदकों पर कब्जा जमाया है।

उल्लेखनीय है कि वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में जयपुर में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया। रायगढ़ किक बॉक्सिंग के सेक्रेटरी रिकेश नांबियार ने बताया कि इस नेशनल टूर्नामेंट में जिले के 8 बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश के साथ-साथ रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।

रायगढ़ के हर्षदेव पटेल, अवनी पटेल, रिसीता ओगरे, मोहनीश वर्मा और सुष्मिता ने स्वर्ण पदक तथा वंशिका सिंह ठाकुर, रिया सिंह और हेमेंद्र वैष्णव ने कांस्य पदक अर्जित कर पूरे प्रदेश के रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। इन सभी बच्चों का सेक्रेटरी रिकेश, अमरदीप एवं जयकुमार ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया और बच्चों ने भी खूब लगन से मेहनत की जिसका सफल नतीजा सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री उमेश पटेल ने सभी विजेता बच्चों को ट्वीट कर अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.