रायगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ के बच्चों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए रोल बॉल और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक हासिल कर विद्यालय के साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। बता दें कि भाटापारा में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित SGFI राज्य स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता- 2022 में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रोल बॉल और ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल कर विद्यालय समेत अपने पालकों एवं रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।
विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञान निर्मलकर (8वीं) एवं वेदांत गुप्ता (10वीं) स्वर्ण पदक हासिल किया तो वही अनुष्का गुप्ता (7वीं) एवं तमन्ना उपाध्याय (8वीं) ने रजत पदक अर्जित कर गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार ताइक्वांडो में मेहंदी सिदार स्वर्ण पदक विजेता रही। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से दिल्ली पब्लिक स्कूल के लिए ये क्षण गर्वीला रहा। विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ डीपीएस के मैनेजमेंट ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ डीपीएस के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों तथा मैनेजमेंट ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।


