Skip to content
Home | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर, 25 जनवरी 2023। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 26 जनवरी को जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और सिरहासार भवन के पास शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर सुबह 11.05 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 8.50 बजे सर्किट हाउस जगदलपुर में ध्वजारोहण करने के बाद गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शहीद स्मारक स्थल से 11.15 बजे प्रस्थान कर 11.20 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर का दर्शन करने के बाद  दंतेश्वरी मंदिर परिसर से कोतवाली तक ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात दोपहर 12.05 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 12.35 बजे आमागुड़ा चौक में आमागुड़ा चौक और अमर वाटिका का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे ग्राम तुरेनार में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात दोपहर 3.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेेलीपेड रायपुर आएंगे।