रायगढ़। अब राशन दुकानों में एक और बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पीडीएस दुकानों में लोहे के पुराने तराजू की जगह इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन लग रही है। इसे पीओएस से कनेक्ट भी किया जा रहा है। मशीनें दुकानों में पहुंच चुकी हैं। गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध करा रही सरकार ने अब दुकानों के व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। लगातार दुकानों को हाईटेक किया जा रहा है। गरीबों को मिल रहे अनाज के गबन की कई खबरें सामने आती रही हैं। कोई भी सस्ते अनाज का गबन न कर सके इसके लिए कसावट लाई जा रही है। पहले सरकार ने ई-पॉस मशीन भेजी थी जिसे सभी दुकानों में इंस्टॉल करवा लिया गया है।
सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस डिवाइस को अनिवार्य कर दिया गया है। वन नेशन वन कार्ड योजना को भी इसी मशीन के सहारे लागू किया गया है। हितग्राहियों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो सके इसके लिए राशन दुकानों पर पीओएस मशीन को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़े जाने का आदेश दिया गया है। रायगढ़ की सभी दुकानों के लिए ये मशीन भेज दी गई है। देश में सभी पीडीएस दुकानों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस डिवाइस से जोड़ा गया है। इससे आगे बढ़कर अब इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जोड़ा जा रहा है।
कैसे करेगा काम
रायगढ़ जिले में 647 पीडीएस दुकानें हैं, जबकि सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 387 दुकानें हैं। इन दुकानों में ई-पॉस मशीन तो पहले से चल रही थी। अब तौलने का काम भी इलेक्ट्रॉनिक मशीन से होगा। दुकानदार पहले सामग्री निकालकर मशीन में तौल करेगा। जितना वजन होगा उतने की ही स्लिप निकलेगी और हितग्राही के नाम पर भी उतना ही दर्ज होगा। मतलब अगर किसी दुकानदार ने 40 किलो की जगह 35 किलो दिया तो एंट्री भी उतने की ही होगी। कई दुकानों में 40 किलो की एंट्री होती थी और 35 किलो दिया जाता था।
