रायगढ़ – प्रदेश का औद्यिगिक जिला रायगढ़ के रेल्वे स्टेशन को लेकर इन दिनों रेल प्रशासन मौन की स्थिति पर है यहां यात्रियों के लिए सुविधाओ का बड़ा अभाव है। जिस कारण यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को अनेकों परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर को रेल्वे स्टेशन पर चल रही रेल प्रशासन की मनमानी को लेकर आम जन सहित जिला के व्यापारियों ने कई बार रायगढ़ रेल्वे स्टेशन की स्थिति परिस्थिति से अवगत कराया है यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा में दिक्कत हो रही है। विदित हो कि रेलवे बिलासपुर जोन के जीएम अपने पूरे टीम के साथ रायगढ़ स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जी एम के रायगढ़ दौरे की खबर प्राप्त होते ही चेंबर ऑफ कामर्स की टीम उनसे मुलाकात करने पहुंचे।
चेंबर ऑफ कामर्स ने उन्हे बताया कि रायगढ़ के व्यापारियों की ओर से बार बार स्टेशन की अव्यवस्था की शिकायत को लेकर पहले भी स्टेशन मास्टर से मुलाकात भी कई गई थीं। जिसपर उन्होंने रायगढ़ स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही परेशानियो से अवगत कराया गया था। वहीं चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष के नेतृत्व में चेंबर के पदाधिकारियो ने रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के दौरे पर आए जी.एम से मुलाकात की है इस दौरान चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने उनको रायगढ़ रेल्वे स्टेशन की स्थिति से उन्हें अवगत कराया उन्होने बताया कि रायगढ़ से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई अनगिनत दिक्कते हो रही है। चेंबर ऑफ कामर्स ने जी.एम को ज्ञापन सौंपा है जिसमे उन्होने लिखा है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ रेल प्रशासन छलावा कर रहा है यहां जिन गाड़ियों का ठहराव होना चाहिए उन गाड़ियों का ठहराव नही हो रहा है जिससे रायगढ़ के व्यापारी और यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
वहीं स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था पर ढील ढिलाई दिए जाने की बात लिखी गई हैं। वहीं उन्होने बिलासपुर टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग को सामने रखा है। बताया कि कोरोना काल के पूर्व जब यह ट्रेन पैसेंजर ट्रेन बनकर चलती थी उस समय इसमें स्लीपर कोच की सुविधा आरक्षण के साथ रहती थी। कोरोना महामारी से राहत के बाद यह सुविधा भी हटा दी गई है। जिससे महिला और बुजुर्ग यात्रियों को यात्रा के दौरान भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चेंबर ऑफ कामर्स ने उक्त ट्रेन में एक स्लीपर कोच उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी है।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स ने बिलासपुर जोन रेलवे
जी एम से मुलाकात कर उन्हें रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में यात्रियों को होने वाली असुविधाओं से अवगत कराया है। अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की हमेशा अनदेखी की गई है। उन्होंने रायगढ़ रेलवे स्टेशन की व्यवस्था में सुधार करने के लिए जीएम से निवेदन किया है। इस दौरान छ.ग.चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, महामंत्री मनीष उदासी, परितोष शुक्ला उपस्थित रहे हैं।
