रायगढ़ (8 मार्च)। लैलूंगा के डेसिंग व स्मार्ट विधायक चक्रधर सिदार ने अपनी टिकिट काटे जाने की चर्चाओं के बीच आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर भूपेश बघेल के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। होली के अवसर आज प्रात: 4 बजे मंद-महुआ का सेवन किया और लैलूंगा के बाजार में खड़े होकर जोरदार भाषण झाड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ठगवा हैं। आदिवासियों का नाम लेकर सारा माल-मत्ता खुद चट कर रहे हैं। अब तक आदिवासी विधायकों के हाथ कानी कौड़ी भी नहीं लगी है। अत: अब समझ में आ गया है कि जब तक आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं होगा तब तक आदिवासी विधायक संपन्न नहीं बन पायेंगे।
अत: वे कल रायपुर पहुंच कर भूपेश बघेल की कुर्सी का एक पाया तोड़ देंगे और उसकी जगह आदिवासी मुख्यमंत्री की सागौन से बनी नई कुर्सी लगा देंगे। आम तौर पर शांत रहने वाले चक्रधर सिदार के रौद्र रूप को देखकर कका भूपेश की पुंगी बंद हो गयी है। उन्होंने तमनार में पावर प्लांट चलाने वाले नवीन जिंदल और कोल ब्लॉक के मालिक गौतम अडानी नामक सेटिंगबाज लोगों को चक्रधर की सेटिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। देखना दिलचस्प होगा कि कितने में सेटिंग फिक्स होगी। (हो. स.)
