Skip to content
Home | Sarangarh News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में शुरू हुआ सिजेरियन प्रसव

Sarangarh News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में शुरू हुआ सिजेरियन प्रसव

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में सिजेरियन प्रसव का कार्य प्रारंभ हुआ ही था कि नव जिला गठन के साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण जशपुर जिला हो गया। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में एक बार फिर सिजेरियन प्रसव कराने का कार्य होने लगा। आज सिजेरियन प्रसव डॉ.आर.एल सिदार (सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ.राकेश साहू (सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ भागेश पटेल (निश्चेतना विशेषज्ञ), डॉ रामजी शर्मा (चिकित्सा अधिकारी) की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

उक्त सुविधा होने से क्षेत्रवासियों को जटिल प्रसव के लिए रायगढ़, उड़ीसा जाना नहीं पड़ेगा जिससे समय एवं धन की बचत होगी, साथ ही जान-माल की हानि होने की संभावना नहीं रहेगी। सिजेरियन प्रसव हेतु 16 जनवरी 2023 को जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार के द्वारा ऑपरेशन थिएटर एवं अन्य आवश्यक उपकरण व सामग्रियों को व्यस्थित कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने क्षेत्रवासियों को समस्त प्रकार के प्रसव शासकीय अस्पताल में कराने हेतु अपील की।