Skip to content

Home | सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी

सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2023 की तारीखों का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही एग्जाम डेट शीट रिलीज हो सकती है. फिलहाल बोर्ड ने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं.

नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की इंटरनल प्रैक्टिकल परीक्षाएं 01 जनवरी 2023 से शुरू होंगी. इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – cbse.gov.in बोर्ड ने परीक्षा तारीख के साथ ही एग्जाम के लिए बहुत सी गाइडलाइंस भी जारी की हैं. स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों को ही इसका ध्यान रखना है. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी नोटिस में कहा गया है कि, सेशन 2022-23 के लिए एनुअल प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन / इंटरनल असेस्मेंट / प्रोजेक्ट असेस्मेंट की शुरुआत 01 जनवरी 2023 से होगी. सभी स्टेक होल्डर्स से ये रिक्वेस्ट की जाती है कि वे इन गाइडलाइंस का पालन करें और ये सुनिश्चित करें कि प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन / इंटरनल असेस्मेंट / प्रोजेक्ट असेस्मेंट समय पर पूरे हो जाएं.

स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना है कि छात्र ने जिस विषय का चुनाव किया है, वह विषय स्कूल द्वारा सबमिट की गई लिस्ट में ठीक से वर्णित है या नहीं. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को उस प्रैक्टिकल एग्जाम का सिलेबस ठीक से पता होना चाहिए जिसमें छात्र को परीक्षा देनी है. छात्र परीक्षा में बोर्ड द्वारा दिए गए सिलेबस के अनुसार ही शामिल हों और ये जान लें कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या ताजा अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां से आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे।