रायगढ़, 5 मार्च। हीटर में पानी गर्म करने के लिए टूटे तारों को जोड़ने की खतरनाक लापरवाही एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ा, जब करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा खरसिया का है। इस संबंध में खरसिया चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने बताया कि महका निवासी ईश्वर प्रसाद कलार फुटकर ठेले में चाय-नाश्ते का सामान बेचते हुए अपनी बीवी और बेटे रोहित कुमार दर्शन (24 वर्ष) के साथ गिरधारी यादव के मकान में किराएदार की हैसियत से रहता था। शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे सोकर उठने वाला रोहित काम पर जाने के पहले हीटर में पानी गर्म करने के लिए कमरे में अस्त-व्यस्त हालत में टूटे बिजली तारों को जोड़ रहा था।
युवक जब तारों को जोड़ने में मशगूल था तो उसमें विद्युत प्रवाहित हो रहा था। ऐसे में जरा सी चूक होते ही दाहिने हाथ में बिजली तार पकड़े रोहित के सीने में भी टूटा हुआ तार जा टकराया। नतीजतन, करंट का जबर्दस्त झटका लगते ही वह ऐसे गिरा कि घटना स्थल पर ही तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया। वहीं, रोहित की चीख चीत्कार को सुन जब ईश्वर वहां पहुंचा तो अपने बेटे को खुले बदन बिजली तारों के बीच पड़े देख उसने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी तो जागरूक युवकों ने गिरधारी यादव घर विद्युत लाईन बन्द कराया,
ताकि फिर कोई करंट का शिकार न बन सके। वहीं, हादसे की भनक लगते ही प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रिय ने मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए शव को सिविल हॉस्पिटल भेजते हुए पोस्टमार्टम के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए कलार परिवार को सौंप दिया। साथ ही खरसिया पुलिस मर्ग कायम करते हुए दुर्घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
