Skip to content
Home | कार और बाईक भिड़ी आमने-सामने, युवक की मौत, चेहरा क्षत-विक्षत होने पर नहीं हुई मृतक की पहचान, कार छोड़कर चालक हुआ फरार

कार और बाईक भिड़ी आमने-सामने, युवक की मौत, चेहरा क्षत-विक्षत होने पर नहीं हुई मृतक की पहचान, कार छोड़कर चालक हुआ फरार

रायगढ़, 6 मार्च। सोमवार शाम बलेनो कार और मोटर सायकिल इस कदर आमने-सामने भिड़ी कि मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चूंकि, बाईक में नंबर प्लेट नहीं थी और मृतक का चेहरा क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं, क्षतिग्रस्त  कार को छोडक़र आरोपी चालक भाग निकला। यह हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम रेगड़ी में सोमवार शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब बलेनो कार (क्रमांक-आरजे 29 सीए 9066) और बिना नंबर की बजाज प्लेटिना वाहन की आपस में जबर्दस्त भिड़न्त होने से दुपहिया वाहन सवार युवक खून से लथपथ हालत में तड़पने लगा।

मेन रोड में अपनी गाड़ी से बाईक चालक को मौत के मुंह में समाते देख मौके की नजाकत को भांप कार को छोडक़र आरोपी चालक चुपके से नौ दो ग्यारह हो गया। चूंकि, आपस में भिड़ी दोनों गाडिय़ां क्षतिग्रस्त थी और मृतक का चेहरा तक क्षत-विक्षत हो गया। ऐसे में प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना स्थल पर भीड़ लगते ही आवागमन अवरुद्ध होने पर इसकी सूचना थाने में दी गई। थाना प्रभारी आरएस तिवारी ने प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी को मौके पर भेजा। वर्दीधारियों ने घटना स्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, मगर लगभग 30 वर्षीय मृतक की पहचान नहीं हो पाई,

लिहाजा उसे नजदीकी लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, ताकि पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सके। वहीं, जनचर्चा है कि सडक़ दुर्घटना की भेंट चढऩे वाला मृतक लैलूंगा के ग्राम आमापाली का है। बहरहाल, दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने लाने के बाद लैलूंगा पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत फरार कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.