Skip to content
Home | Raigarh News : पूंजीपथरा पुलिस ने कराया भारी वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों में लगाये गये रिफ्लेक्टर टेप, चालकों को यातायात नियमों का पालन करने किया गया प्रोत्साहित

Raigarh News : पूंजीपथरा पुलिस ने कराया भारी वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों में लगाये गये रिफ्लेक्टर टेप, चालकों को यातायात नियमों का पालन करने किया गया प्रोत्साहित

रायगढ़, 16 जनवरी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस अलग-अलग कार्यक्रमों से वाहन चालकों और आमलोगों को जागरुक कर ट्रैफिक नियम के पालन की अपील कर रही है। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूंजीपथरा पुलिस भी यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ट्रामा सेंटर पूंजीपथरा में भारी वाहन चालकों के आंखों की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं थाना प्रभारी पूंजीपथरा जितेंद्र एसैया के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस दौरान ड्राइवर्स द्वारा वाहन चालकों को दवाइयों के वितरण से लेकर आगे की जांच के लिए सलाह भी दी गई। थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन चालकों से कहा गया कि यातायात नियमों का पालन करने से आप खुद व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं, समय-समय पर स्वास्थ्य व आंखों की जांच कराते रहना चाहिए।

थाना पूंजीपथरा स्टाफ तथा यातायात पुलिस के साथ भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर रेडियम लगाया गया तथा उन्हें यातायात नियमो का पालन करने हिदायत दिया गया । स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ट्रामा सेंटर के डॉक्टर्स की टीम के साथ थाना पूंजीपथरा के सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का एएसआई जयराम सिदार, सहायक उप निरीक्षक मनोज तिवारी, प्रधान आरक्षक बिहारी लाल एक्का, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नरेश रजत, भगवती प्रसाद, विरेन्द्र कंवर उपस्थित थे।