Skip to content
Home | अपेक्स हॉस्पिटल में सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल 16 सितंबर को उपलब्ध रहेंगी

अपेक्स हॉस्पिटल में सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल 16 सितंबर को उपलब्ध रहेंगी

रायगढ़। जिले के कैंसर मरीजों राहत देने के उद्देश्य से अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर की पहल से रायगढ़ शहर में कैंसर का इलाज संभव हो रहा है। ज्ञात हो कि अपेक्स हॉस्पिटल में मित्तल हॉस्पिटल रायपुर के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर्स प्रत्येक शुक्रवार को जिले के कैंसर मरीजों के इलाज में अहम योगदान दे रहे हैं।

इसी कड़ी में मित्तल कैंसर हॉस्पिटल रायपुर के सबसे अनुभवी और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन मित्तल MD DM (Medical Oncologist & Hematologist) दिनांक 16 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान डॉ. मित्तल ओपीडी में हर प्रकार के कैंसर की बीमारी, जैसे रक्त कैंसर, ब्रेन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, बोन कैंसर, स्किन कैंसर, गायनीकोलॉजिकल कैंसर, गले एवं गर्दन के कैंसर का इलाज करेंगी।

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जिले के कैंसर पीड़ित डॉ. जसवंत जैन से मिल सकते हैं इसके लिए अपेक्स हॉस्पिटल में पंजीयन शुरू हो चुका है। हॉस्पिटल के फोन नम्बर 9893009551, 9329142501, 9329142502 पर कॉल करके पीड़ित पंजीयन करा सकते हैं