Skip to content
Home | Raigarh News : अपेक्स हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आलोका विभा 01 सितम्बर को उपलब्ध

Raigarh News : अपेक्स हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आलोका विभा 01 सितम्बर को उपलब्ध

रायगढ़, 31 अगस्त, 2023। मित्तल हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अलोका विभा 01 सितम्बर शुक्रवार को अपेक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर में उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार करेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मरीजों को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से बिना किसी असुविधा के परामर्श एवं उपचार करा सकें इसके लिए अग्रिम पंजीयन भी शुरू हो चुकी है।

प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैंसर से जुड़ी समस्याएं ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर, स्किन कैंसर, ओवेरियन कैंसर, कोलोन कैंसर, लिंफोमा का इलाज डॉ. अलोका विभा से करा सकते हैं।

हॉस्पिटल में अग्रिम पंजीयन के लिए 9329142502, 9329142508, 9893009551, 8602609551 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ध्यान रहे : समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, स्थान अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़