रायगढ़, 16 अक्टूबर। बीती रात डाक अधीक्षक के घर घुसकर एक नकाबपोश ने डंडे से न केवल उनकी धुनाई की, बल्कि बीच-बचाव के लिए आई बीवी को भी धकियाते हुए घायल कर दिया। आधी रात को इस हिंसक वारदात से डाकघर कॉलोनी में दहशत व्याप्त है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डाकघर कॉलोनी स्थित अपने निवास में पोस्ट ऑफिस सुप्रिटेंडेंट सरजीत सरकार (51 वर्ष) शनिवार रात परिजनों के साथ खाना खाकर सो रहे थे। दरमियानी रात तकरीबन 2 बजे बेल बजने की आवाज सुनकर उठे सरजीत ने दरवाजा खोला तो सामने डंडा पकडक़र मुंह को कपड़े से बांधे एक अज्ञात शख्स उनको अचानक धक्का मारते हुए भीतर जा घुसा।
आधी रात को सन्दिग्ध परिस्थितियों में डंडे से लैस नकाबपोश को अपने घर के भीतर देख सरजीत कुछ समझ पाता, इसके पहले आरोपी ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। नकाबपोश के हिंसक तेवर के शिकार सरजीत के सिर, हाथ-पैर, दाहिने पांव के घुटने, अंगूठे में चोट आने पर वे दर्द से कराहने लगे। इस बीच घर मे धमाचौकड़ी की आहट लगने पर श्रीमती मृदुला सरकार जब नकाबपोश के हमले से अपने पति को बचाने के लिए आई तो आरोपी ने धक्का मारते हुए ऐसा गिराया कि उनका घुटना चोटिल हो गया।
वहीं, सरकार दम्पत्ति की चीख चीत्कार लगाते देख नकाबपोश भाग निकला। ऐसे में डाकघर कॉलोनी में रहने वाले शोभित श्रीवास्तव और संतलाल जब हंगामेबाजी के बाद सरकार के घर पहुंचे, तब कहीं जाकर उनकी जान में जान आई। जख्मी सरजीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ डाक अधीक्षक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ भादंवि की धारा 458, 323 के तहत आपराधिक केस दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन में जुटी है।
