Skip to content

Home | Raigarh News : एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री उमेश पटेल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पिता की आवाज सुन भावविभोर हुए उमेश, तस्वीरें देख पलकें हुई नम

Raigarh News : एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री उमेश पटेल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पिता की आवाज सुन भावविभोर हुए उमेश, तस्वीरें देख पलकें हुई नम

रायगढ़। युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता एवं पूर्व गृह मंत्री शहीद नंदकुमार पटेल की स्मृति एवं झीरम घाटी में शहीद हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए 25 मई गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम स्थल नगर निगम आडोटोरियम में जैसे ही मंत्री उमेश पटेल का काफिला पहुँचा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल, उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवा कांग्रेसी, कांग्रेस नेता कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों ने शहीद नंदकुमार पटेल अमर रहे, नन्दू भैया अमर रहे के गगनचुंबी नारे लगाये जिससे मंत्री उमेश पटेल बेहद भावुक हो गए। मंत्री पटेल ने सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का अवलोकन किया जिसमें प्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा ने सबसे पहले रक्तदान किया जिसके बाद युवा कांग्रेस के अन्य कई युवाओं ने रक्तदान किया।

देशभक्ति संगीत संध्या ने सभी को किया भावविभोर

एक शाम शहीद नंदकुमार के नाम रखे गए इस कार्यक्रम मबदेश भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं के दिल को छु लिया। रायगढ़ के लोकप्रिय गायक विजय सिंह, नगर के पार्षद सहित लोकप्रिय गायक संजय चौहान और इबरार अहमद ने देशभक्ति गीत इस शिद्दत से गाया कि ऑडिटोरियम देशभक्ति मय हो गया। गायकों के देशभक्ति गीतों ने ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों का भावुक कर दिया और खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

फोटो प्रदर्शनी में चला सेल्फी का दौर

शानदार, मनमोहक फ़ोटो प्रदर्शनी सबको आकर्षित कर रही थी। जननायक शहीद नंदकुमार पटेल जो अपने समय के एक दमदार नेता माने जाते रहे हैं उनके जीवन और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओ से उनका प्रेम और लगाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शनी में दिखाया गया। कार्यक्रम में युवा महिला, बुजुर्ग सभी शहीद नंदकुमार की तस्वीरों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे इस दौरान पुरानी यादों को आंखों के सामने देख कई लोगों की आंखें भी नम हो गई।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म देख लोग हुए भावुक, पिता की आवाज सुन पुत्र उमेश की छलकी आंखें

प्रदेश ही नही अपितु देश दुनियां में अपनी अलग पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद नंदकुमार पटेल पर झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर युवा कांग्रेस ने उनके जीवन शैली और राजनीति जीवन का उल्लेख करते हुए एक माह में डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की है। इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर प्रसारण किया गया। पंद्रह मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को आडोटोरियम में जब प्रसारण किया गया तब वहा उपस्थित प्रत्येक जनमानस का पूरा ध्यान स्क्रीन पर दिखाई दिया। इस फिल्म में प्रदेश के नेता नंदकुमार पटेल के द्वारा किए गए कार्यों, उनके संघर्षो, कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओ के लिए उनका प्रेम और स्नेह को संकलित कट प्रदर्शित किया गया है।

डॉक्यूमेंट्री में बताई गई की किस तरह से नंदकुमार पटेल जी ने बाढ़ पीड़ितों ग्रामीणों के लिए तीन सौ नए मकानों का निर्माण करवाया था। फिल्म में यह बताया गया कि नंदकुमार के कार्यकाल में बाढ़ से प्रभावित गांवों वालों ने अपने नेता नंदकुमार पटेल से मुलाकात किए और उन्हें क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों के बारे में जानकारी दी जिसके बाद स्व. पटेल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए नया मकान बनवाने की योजना बनाकर एक नया गांव बसाया। डॉक्यूमेंट्री के सबसे खास बात यह रही कि इस फिल्म में शहीद नंदकुमार पटेल की आवाज भी शामिल है जिसे सुनते हुए ही उनके पुत्र उमेश पटेल भाव विभोर हो गया और उनकी पलकें नम हो गई

वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल के नाम कार्यक्रम में शहीद पटेल से जुड़े किसानों और वरिष्ठ नागरिकों और नेताओं का मंत्री उमेश पटेल के3 हाथों सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले वरिष्ठजनों ने ने शहीद नंदकुमार पटेल के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। बताया गया कि नंदकुमार पटेल एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें अपने कार्यकर्ताओ के प्रति लगाव रहता था। गांव गांव में एक एक कार्यकर्ता का नाम वे अपने जुबान पर याद रखते थे। एकबार यदि कोई कार्यकर्ता उनसे मिलता था उसके बाद चाहे वो दोबारा एक वर्ष भी न मिले उनको नाम से पहचान लेते थे। कुछ लोगों ने बताया कि नंदकुमार पटेल को हमेशा हृदय में बसने वाले नेता थे आज भले ही वे इस सांसारिक जीवन में नही है किंतु आज भी लोगो के ह्रदय में नंदकुमार का नाम बसता है।

आशीष जायसवाल ने मंच से कहाँ की प्रत्येक वर्ष हम अपने नेता की याद में इस तरह से कार्यक्रम संचालित करेंगे औऱ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहेंगे। वही उपाध्यक्ष आशीष यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिये सौभाग्य और गर्व की बात है कि हम अपने युवा कांग्रेस की टीम के साथ मिलकर सभी के सहयोग से यह सफल आयोजन कर पाए।

कार्यक्रम मंत्री उमेश पटेल मुख्य रुप से उपस्थित रहे है और यूवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से पंजरी प्लॉट स्थित नगर निगम आडोटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश के उच्च शिक्षा, एवम यूवा कल्याण मंत्री उमेश नंदकूमार पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें हैं तो वहीं उनके साथ रायगढ़ विधानसभा के विधायक प्रकाश नायक, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान समेत अन्य सम्मानीय निगम मंडल के सदस्यगण प्रदेश प्रतिनधि गण, जिला पंचायत सदस्यगण, पार्षद, वरिष्ठजन औऱ युवा कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित थे।