Skip to content
Home | Raigarh News : किराना कारोबारी के घर घुसकर चोर ले उड़ा 25 हजार

Raigarh News : किराना कारोबारी के घर घुसकर चोर ले उड़ा 25 हजार

रायगढ़। किराना कारोबारी के घर धावा बोलते हुए अज्ञात चोर ने आलमारी का लॉकर तोडक़र 25 हजार रुपए उड़ा दिया। चोरी की यह घटना सरिया की है। पुलिस अब संदेहियों की खैरखबर ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरिया के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले राजेश शराप (45 साल) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके संयुक्त परिवार के लोग होटल और गल्ला किराना दुकान संचालित करने के अलावे खेती बाड़ी भी करते हैं। बीती रात शराप परिवार खाना खाने के बाद सोने के लिए कमरे चले गए।

देर रात लगभग 12 बजे राजेश की भाभी बनीता अपने कमरे से निकलकर बाड़ी की तरफ गई तो आलमारी और किराना दुकान का दराज बन्द था। लगभग 15 मिनट के बाद बनीता जब वापस अपने कमरे जा रही थी तो आलमारी तथा किराना दुकान के दराज को भी  संदिग्ध हालत में खुले देख वह चिल्लाने लगी बनीता की चीख चीत्कार को सुनकर बदहवास शराप परिवार के लोग  आए और उन्होंने खुली आलमारी के लॉकर का जायजा लिया तो उसमें रखे 25 हजार रुपए को गायब पाया।

आशंका है कि किराना दुकान के दराज से भी चोर नगद लेकर नौ दो ग्यारह हो गया है, लेकिन कितने पैसे हैं, इसे आंका नहीं गया। ऐसे में किराना व्यवसायी राजेश शराप की रिपोर्ट पर हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया, मगर चोर का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। फिलहाल, सरिया पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत अज्ञात मुल्जिम के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना कर रही है।