Skip to content
Home | Raigarh News : बाईक को ओवरटेक करने के फेर में बस पलटी, 3 युवकों की मौत, 5 गंभीर

Raigarh News : बाईक को ओवरटेक करने के फेर में बस पलटी, 3 युवकों की मौत, 5 गंभीर

रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा हाईवे में तीन सवारी मोटर सायकिल को ओवरटेक करने के चक्कर में यात्रियों से भरी बासुदेव बस के  पलटने का मामला सामने आया है। दिल को दहला देने वाले इस हादसे में कार्तिकेश्वर गणेश मेला देखकर बाईक से घर लौट रहे 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बस के क्षतिग्रस्त होने पर डेढ़ दर्जन मुसाफिर जख्मी हो गए। पुलिस ने फरार हो रहे आरोपी बस चालक को धरदबोचा है। बेलगाम रफ्तार से 3 घर के चिराग बुझने की यह दुखद घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जामडबरी में रहने वाले मनोज राठिया पिता इंदल कुमार (20 वर्ष), दुर्गेश राठिया आत्मज धनसिंह (16 साल) तथा प्रकाश माझी वल्द छविराम (18 वर्ष) भेंडरा गांव में आयोजित कार्तिकेश्वर गणेश मेला देखने के लिए मंगलवार सुबह हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एएच 9710) से निकले थे। मेले का लुत्फ उठाने के बाद अपरान्ह तकरीबन 12 बजे तीनों दोस्त बाईक से वापस घर वापसी के लिए रवाना हुए। वहीं, रायगढ़ से मुसाफिरों को लेकर अंबिकापुर जा रही वासुदेव बस (क्रमांक-सीजी 13 डी 7500) के लापरवाह चालक ने अमलीडीह और सामरूमा के बीच जंगली मार्ग में बाईक को देख ओवरटेक करना चाहा। मूलत: जशपुर जिले के कुनकुरी थानांतर्गत ग्राम डीपाटोली निवासी बस चालक गोपाल राम आत्मज साधुराम (55 साल) ओवरटेक करने की जल्दबाजी में जैसे ही अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाया, तीन सवारी बाईक उसकी चपेट में आ गई।

नतीजतन, यात्री बस के कहर से मोटर सायकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो उसमें सवार तीनों युवक ऐसे गिरे कि मनोज राठिया और दुर्गेश राठिया ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया तो प्रकाश माझी गंभीर हालत में असहाय पड़ा रहा। बाईक सवारों को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद बस की रफ्तार को चालक कंट्रोल नहीं कर सका और वह कुछ दूर लहराते हुए जाते ही पलट गई।  हाईवे में बस और बाईक भिड़न्त से घटना स्थल चीख चीत्कार से दहल उठा। दुर्घटना की भेंट चढ़ी बस में सवार मुसाफिरों में अफरा-तफरी और खलबली मचते ही कई लोग घायल हो गए। इस बीच राहगीरों ने आहतों की दुर्दशा को देख तत्काल 112 नंबर डायल कर हादसे की सूचना दी। कुछ ही देर में पूंजीपथरा के एएसआई विजय एक्का और आशिक रात्रे तथा घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के साथ धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे।

एसपी अभिषेक मीणा और एडिशनल एसपी संजय महादेवा को घटना की सूचना देते हुए घायलों को घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बताया जाता है कि 18 जख्मियों के अस्पताल पहुंचते ही उनके परिजनों की भीड़ भी लगने लगी। घरघोड़ा बीएमओ डॉ. एसआर पैकरा के निर्देश पर चिकित्सकीय दल ने प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश लोगों को डिस्चार्ज कर दिया, मगर बाईक सवार मृतक के साथी प्रकाश माझी और बस में परिवार के साथ घायल हुए 9 बरस के गुड्डू को रायगढ़ रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाने के बावजूद शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आने पर चन्द सांसें लेने वाले प्रकाश के प्राण पखेरू उड़ गए तो सघन इलाज के बाद मासूम गुड्डू की हालत खतरे के दायरे से बाहर बताई गई है।

जंगल के रास्ते भाग रहा चालक पकड़ाया
दिल को दहला देने वाले हादसे को अंजाम देने के बाद अपने क्षतिग्रस्त बस के भीतर मदद की गुहार लगा रहे मुसाफिरों को अस्पताल ले जाने की बजाए आरोपी चालक गोपाल राम इंसानियत को शर्मसार करते हुए नौ दो ग्यारह हो गया। चूंकि, इस घटना में पूरी लापरवाही बस चालक की है, इसलिए पुलिस टीम ने उसे धरदबोचने के लिए ऐसी घेराबन्दी की कि वह कुछ देर में ही पकड़ा गया। बताया जाता है कि जनाक्रोश भडक़ने के अंदेशे को भांप गोपाल चुपचाप बस से निकलकर जंगली रास्ते से रफू चक्कर हो रहा था, मगर वर्दीधारियों ने लोगों की सहायता से उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को किया गया सीधा
जिस तरह बाईक सवारों की जिंदगी छीनते हुए बस हाईवे में जा पलटी, उसे देख लोगों के रोंगटें तक खड़े हो गए। गनीमत रही कि बस में सवार 18 लोग ही घायल हुए और किसी की जान नहीं गई। जख्मियों को घरघोड़ा अस्पताल भेजने के बाद यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी। ट्रांसपोर्ट कंपनी से करें जब पहुंची तो बड़ी मेहनत मशक्कत कर उसकी सहायता से सडक़ किनारे पलटी बस को किसी तरह सीधा किया गया। फिर प्रशिक्षित ड्राइवर क्षतिग्रस्त बस को बेहद सावधानी से थाने लेकर गया, तब कहीं जाकर पुलिस ने उसे जब्त किया।