Skip to content
Home | Raigarh News : अपनी जमीन बताकर तोड़ दी अमृत मिशन की पाइप लाइन, करीब 10 मोहल्लों में आज नहीं आएगा पानी, नगर निगम करेगा कार्रवाई

Raigarh News : अपनी जमीन बताकर तोड़ दी अमृत मिशन की पाइप लाइन, करीब 10 मोहल्लों में आज नहीं आएगा पानी, नगर निगम करेगा कार्रवाई

रायगढ़। नगर निगम की अमृत मिशन योजना का काम पूरा ही नहीं हो रहा है। जहां भी काम पूरा हुआ है, वहां पाइप लाइन टूट जाती है। सावित्री नगर इलाके में अब एक भूमि स्वामी ने अपनी जमीन बताकर अमृत मिशन की पाइप लाइन को जेसीबी से तोड़ दिया। इस वजह से आज कई मोहल्लों में पानी ही नहीं आएगा।

शहर की जीवन रेखा बन चुकी अमृत मिशन पाइप लाइन को कई जगहों पर जानबूझकर तोड़ा जा रहा है। कहीं असामाजिक तत्व इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कहीं निर्माण कार्यों के लिए इसे तोड़ा जा रहा है। बुधवार को तो मुख्य पाइप लाइन को जेसीबी से तोड़ दिया गया। सावित्री नगर मेन रोड इलाके में रोड किनारे पाइप लाइन बिछाई गई थी। जमीन को अपना बताकर भूमिस्वामी ने पाइप लाइन को जेसीबी से तोड़ दिया है।

इस वजह से अंधेरी पुलिया, कयाघाट, वार्ड 30, जेलपारा, सोनकरपारा, सोनुमुड़ा, चमड़ा गोदाम, मिनीमाता चौक, सावित्री नगर कॉलोनी आदि इलाकों में आज पानी सप्लाई नहीं होगी। बताया जा रहा है कि पाइप लाइन तोडऩे के मामले में नगर निगम कार्रवाई करेगा। बड़ी मुश्किल से बिछाई गई पाइप लाइन को इस तरह तोडक़र नुकसान पहुंचाने वाले पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसकी वजह से कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचेगा।