Skip to content
Home | ब्राह्मण महिलाओं ने हंसी-ठिठौली के साथ मनाया होली मिलन

ब्राह्मण महिलाओं ने हंसी-ठिठौली के साथ मनाया होली मिलन

महावीर अग्रवाल के हास्य व्यंग्य व गीता, रुकमणी के ठुमरी गीत से झूमे लोग

रायगढ़। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ महिला प्रकोष्ठ जिला रायगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता शर्मा के निवास स्थान दादी बाड़ा पैलेस बैकुंठपुर में रविवार को रंग पंचमी के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे शहर के प्रमुख समाजसेवी महावीर अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रही। समिति की समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा होली के पारंपरिक भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रायगढ़ शहर में महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने वाली संघर्षशील महिला श्रीमती निर्मला ठाकुर जो महिला होते हुए भी ऑटो चला कर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करती हैं तथा रानी देवांगन जो रायगढ़ शहर में अकेले रह कर सिलाई का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है,ऐसी संघर्षशील दोनों महिलाओं का मुख्य अतिथि महावीर अग्रवाल एवं श्रीमती पुष्पलता शर्मा द्वारा साल श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर अग्रवाल, सुश्री गीता उपाध्याय, रुकमणी सिंह राजपूत की होली से संबंधित हास्य व्यंग्य व श्रृंगार की कविताओं ने इस कार्यक्रम में समा बांध दिया। होली के ठुमरी मनमोहक गीत ‘मेरे कान्हा जो आए पलट के अबकी होली में खेलूंगी डंट के गाने पर दादीबाड़ा रामलीला के कलाकार चंदन शर्मा ने राधा की वेशभूषा में पूरी भाव-भंगिमा के साथ झूम-झूमकर नृत्य किया, जिसमें वह भगवान श्रीकृष्ण को रिझाते नजर आए। इस आकर्षक नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई थी जिनका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

श्रीमती पुष्प लता शर्मा ने कार्यक्रम के समापन में सब को पुन: होली की शुभकामना देते हुए एवं धन्यवाद कहते हुए कहा कि आप सभी का भविष्य के भी सभी कार्यक्रमों में इस प्रकार का हमेशा सहयोग मिलता रहेगा। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने महिला महासंघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संघ के कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए, कम है। यह ब्राह्मण महिला महासंघ सालभर कुछ न कुछ कार्यक्रम कराता रहता है, जिसमें मुझे शामिल होने का सौभाग्य मिलता है। लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन रामलीला का आयोजन भी काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने आयोजन के प्रमुख शिल्पी दीपक शर्मा सहित महासँघ की महिलाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.