Skip to content
Home | Raigarh News : ब्वायज क्लब रायगढ़ ने उड़ीसा बेरियर को हराकर संजय मैदान कप पर किया कब्जा, विजेता टीम को 1 लाख एवं उपविजेता टीम को 50 हजार नगद एवं ट्रॉफी से किया गया पुरस्कृत

Raigarh News : ब्वायज क्लब रायगढ़ ने उड़ीसा बेरियर को हराकर संजय मैदान कप पर किया कब्जा, विजेता टीम को 1 लाख एवं उपविजेता टीम को 50 हजार नगद एवं ट्रॉफी से किया गया पुरस्कृत

रायगढ़। शहर के राम भाटा संजय मैदान में विगत 18 जनवरी से वेलकम टू संजय मैदान कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिला समेत उड़ीसा की टीमें हिस्सा लेने पहुंची प्रतियोगिता का समापन 29 जनवरी को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया इस प्रतियोगिता की विजेता रायगढ़ ब्वायज क्लब रही। बीते रविवार को प्रतियोगिता का समापन मैच ब्वायज क्लब और उड़ीसा बैरियर के मध्य खेला गया। जिसमें ब्वायज क्लब ने टॉस जीतकर उड़ीसा बैरियर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उड़ीसा बैरियर की टीम पारी की समाप्ति तक 81 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। जिसका पीछा करने उतरी ब्वायज क्लब की टीम ने 10 ओवरों में ही 82 रन बनाकर मैच जीत लिया और वेलकम टू संजय मैदान कप पर कब्जा जमा लिया।

विजेता टीम को समिति द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि सरनदीप सलूजा विशिष्ट अतिथि अमित शर्मा असलम हुसैन, ओमप्रकाश पाण्डेय, सरोज गुप्ता और कार्यक्रम अध्यक्ष मंजूद दीक्षित के हाथों 1 लाख रुपए नकद और विजेता कप वितरण कराया गया। इसके साथ ही उपविजेता टीम को भी 50 हजार रुपए नगद और उपविजेता कप देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में सम्मिलित टीम को पुरस्कृत करने से पूर्व प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जय माता दी टीम के खिलाड़ी बंटी को बेस्ट बैट्समैन, ब्वायज क्लब के खिलाड़ी कैलाश को बेस्ट बॉलर, ब्वायज क्लब के ही खिलाड़ी निक्की को बेस्ट फील्डर, आरसीआर टीम के खिलाड़ी गोलू को बेस्ट कीपर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं पूरे प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले उड़ीसा बैरियर टीम के सरजन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। फाइनल मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने वाले ब्वायज क्लब के खिलाड़ी दीपक पंडा को फाइनल प्रतियोगिता का मेन आफ द मैच चुना गया। संजय मैदान खेल समिति के इस आयोजन की सफलता के लिए समिती के सरंक्षक श्री मंजूल दिक्षित जी श्री शिवशंकर अग्रवाल अध्यक्ष मनोज चौबे, सचिव बबलू गुप्ता, संयोजक डब्बू शर्मा, रोशन देवांगन, नोमिष पटनायक एवं सदस्यगण शिव बघेल, अमर सिंह, विकास, आशीष लकड़ा, करण, अजय, राकेश मिंज, अप्पू चौहान का विशेष सहयोग रहा।