रायगढ़। ओडिशा की बोलेरो और एक्टिवा के आमने-सामने भिडऩे से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसका ममेरे भाई को जख्मी हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बोलेरो को छोडक़र आरोपी चालक रफू चक्कर हो गया। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक डीपी भारद्वाज ने बताया कि स्थानीय बड़े अतरमुड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज रोड के माझा पारा में रहने वाला सुरेश राठिया आत्मज एतवार सिंह (35 वर्ष) अपने ममेरे भाई नरेश खडिय़ा के साथ शुक्रवार पूर्वान्ह तकरीबन साढ़े 11 बजे एक्टिवा (क्रमांक-सीजी 13 एआर 3473) से जामगांव की तरफ जाने निकला। एक्टिवा सवार दोनों युवक बतियाते हुए जामगांव बस्ती से एक किलोमीटर पहले मोड़ के पास पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही लाल रंग की बोलेरो (क्रमांक-ओडी 05 ए 7429) के लापरवाह चालक ने अपेक्षाकृत तेज गति से वाहन चलाते हुए उनको ठोक दिया। चार पहिया वाहन की टक्कर से एक्टिवा सवार दोनों युवक गिरकर जख्मी हो गए।
चूंकि, मुंह के बल बेकाबू होकर गिरते ही सुरेश के कमर और जांघ के पास गंभीर चोटों से काफी खून बहा, इसलिए उसने जीवन एवं मृत्यु के बीच चन्द सांसें गिनते ही घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। वहीं, नरेश के कान, गाल तथा पैर चोटिल हुआ। वहीं, अपने बोलेरो से एक युवक की मौत और दूसरे को सडक़ में तड़पते देख आरोपी चालक गाड़ी छोडक़र भाग निकला। बोलेरो में सवार लोग वाहन संबंधी काम से रायगढ़ के आरटीओ दफ्तर आ रहे थे। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर सडक़ दुर्घटना की सूचना दी तो चक्रधर नगर पुलिस मौके पर गई और एम्बुलेंस से पीडि़तों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। पुलिस ने जख्मी नरेश के बयान के आधार पर घटना स्थल से ओडिशा नंबर पास बोलेरो को जब्त करते हुए भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत फरार चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
