Skip to content
Home | Raigarh News : कोतरा रोड क्रॉसिंग पर चलती मालगाड़ी से बोगियां हुई अलग, इंजन लगी दौड़ने, बड़ी दुर्घटना टली

Raigarh News : कोतरा रोड क्रॉसिंग पर चलती मालगाड़ी से बोगियां हुई अलग, इंजन लगी दौड़ने, बड़ी दुर्घटना टली

रायगढ़। चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन से अचानक मालगाड़ी के इंजन से डिब्बों के अलग होने के कारण कोतरा रोड रेल फाटक में बड़ी घटना टल गयी ये हादसा आज सुबह हुआ। रेलवे सूत्रों के अनुसार खरसिया की और से एक माल गाड़ी तेज रफ्तार से रायगढ़ स्टेशन की ओर आ रही थी जैसे ही वह कोतरा रोड़ रेल्वे क्रासिंग पर पहुंची की अचानक उसका इंजन डिब्बो से अलग हो कर पटरी पर धड़धड़ाते दौड़ने लगा जिसे देख कर हर कोई हका बका रह गया कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिये तुरंत क्रासिंग के फाटक को बंद किया गया,

जो तीन घंटे तक बंद रहा जिससे रेल्वे क्रासिंग के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी बाद में रायगढ़ रेल्वे स्टेशन से 11 बजे के लगभग दूसरा इंजन रवाना किया गया जिसे मालगाड़ी के डिब्बों से जोड़ा गया, तब कहीं जा कर जाम रेल ट्रेफिक पुनः बहाल हो सका। हादसे के संबंध में रेल कर्मियों का कहना था कि तेज रफ्तार के झटके से इंजन व डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया जिससे यह हादसा हुआ।

सबसे बड़ी बात ये तो इस बात का हैं की घटना से बेखबर ड्राइवर इंजन को बेधड़क दौड़ाता रहा इस तरह पटरी पर खाली इंजन को दौड़ते देख लोग हैरान हो गये पूरे माजरें की खबर जब रेल प्रशासन को मिली तो आनन फानन में बडी दुर्घटना को बचाने के लिए मालगाड़ी के डिब्बों को रोकने के बाद इंजन को रूकवाया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद रेल बचाव दल ने राहत की सांस ली।