रायगढ़। सरकारी स्कूल के कमरे में एक मासूम छात्र की रक्तरंजित लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक बीते शाम से लापता था। प्रथम दृष्ट्या हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस जब पुलिस डॉग को लेकर मौके पर गई तो वह गंडासे को सूंघते हुए हत्प्राण के बड़े पिता के घर गया और बहन के पास रुक गया। ऐसे में संदेही युवती को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि किरोड़ीमल नगर से लगे ग्राम चिराईपानी में गुरुवार सुबह कुछ बच्चे खेलते हुए निर्माणाधीन सरकारी स्कूल गए तो वहां एक कमरे में आठवीं कक्षा पढऩे वाले गांव के ही प्रीतम चौहान पिता स्व. हीरालाल चौहान (11 साल) की संदिग्ध परिस्थितियों में औंधे मुंह लाश पड़ी मिली। फिर क्या, बालक के शव को देख बदहवास बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी तो देखते ही देखते वहां भीड़ लगने पर तरह-तरह की बातें भी होने लगी, लिहाजा कोतरा रोड थाने को सूचना दी गई।
वहीं, पुलिस कप्तान सदानंद कुमार को घटना की भनक लगते ही उन्होंने डीएसपी निकिता तिवारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवत्र्य और राजेंद्र सिंह पटेल को तत्काल चिराईपानी भेजा। वर्दीधारियों ने स्कूल पहुंचकर जायजा लिया तो देखा कि पेट के बल जमीन में पड़े मृतक प्रीतम का दाहिना हाथ दबा था। उसके कपड़े और आसपास खून के छीटें थे तो कुछ दूर में गंडासा (घास छिलाई में प्रयुक्त होने वाला लोहे का हथियार) भी पड़ा था। चूंकि, प्रीतम के गर्दन में सूजन के साथ सिर में हथियार के हमले से चोट के निशान भी थे, इसलिए प्रथम दृष्ट्या ही मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों के अलावे ग्रामीणों से पूछताछ की तो कई अहम जानकारियां हाथ लगी।
बुधवार शाम से गायब था प्रीतम
पुलिस थ्योरी में यह बात सामने आई कि बुधवार शाम तकरीबन 5 बजे प्रीतम घर से खेलने के लिए निकला जरूर मगर कई घंटे गुजरने के बाद भी वापस नहीं लौटा। ऐसे में फिक्रमंद परिजनों ने उसकी तलाश भी की पर वह नहीं मिला। रातभर गायब बालक सुबह मिला भी तो निर्जीव हालत में। प्रीतम की नृशंस हत्या किसने और क्यों की, इसका सच जानने पुलिस ने पूरी ऊर्जा झोंक रखी है।

फोरेन्सिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड भी पहुंचे
बन्द स्कूल के कमरे में जिस तरह प्रीतम की लाश बरामद हुई, सब सुलझाने के लिए जिला मुख्यालय से फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर गए। गंडासे को सूंघने वाली पुलिस डॉग स्कूल से निकलकर गांव के उस घर में जाती रही जहां प्रीतम के बड़े पिता रहते हैं। यही नहीं, पुलिस डॉग घर भीतर जाकर हत्प्राण के बड़े बाप की बेटी यानी बहन के पास ही रुक जाती। यही वजह है कि संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, क्योंकि प्रीतम को कुछ ग्रामीणों ने बुधवार शाम उसके साथ ही आखरी मर्तबे देखा था।
