- मंत्री उमेश पटेल ने दी एक्स-रे मशीन और वाटर कूलर की सौगात
खरसिया। झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद नंदकुमार पटेल एवं उनके पुत्र शहीद दिनेश पटेल की दसवीं पुण्यतिथि एवं झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में जीवनदीप समिति एवं राजीव युवा मितान क्लब चपले द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से केबिनेट मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए। वहीं उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से मुलाकात कर उन्हें रक्तदान करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले को डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं वाटर कूलर की बड़ी सौगात दी। तो वहीं राजीव युवा मितान क्लब चपले द्वारा मरीजों के लिए एक व्हील चेयर प्रदान की गई। रक्तदान शिविर में 127 यूनिट ब्लड संकलित हुआ जो, खरसिया में ब्लड बैंक के प्रारंभ होने के बाद सर्वाधिक है।
मंत्री पटेल द्वारा सौगात की घोषणा के बाद वरिष्ट कांग्रेसी नेता भोगसिंह राठिया, महवीर पटेल, तारेन्द्र डनसेना, सोम कुमार बहिदार, तेजराम नायक, प्यारीदास महंत, गौरी शंकर गुप्ता, डोलनरायण गुप्ता, लीलाम्बर डनसेना, उपेन्द्र दर्शन, लेकपाल डनसेना, श्यामाचरण डनसेना, चंदन डनसेना, कान्हा शास्त्री, दिलीप मंथन, मनमोहन डनसेना, ललीत कुम्हार, रिसि राठिया, कान्हा पटेल, पीताम्बर पटेल, मिनकेतन पटेल, हीरा पटेल, संतोष चौहान, चैतन डनसेना, यादराम पटेल, विभिन्न विभागों से आए शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारीगण क्षेत्रीय उद्योगों के कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ, जनप्रतिनिधि सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने मंत्री उमेश पटेल का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।





