Skip to content
Home | Blade Attack : शराब पीने मांगे पैसे नहीं मिला तो चचेरे भाई पर ब्लेड से हमला, बचाने पहुंची बहन के चेहरे पर किया वार, खून से लथपथ हालत में दोनों अस्पताल में भर्ती

Blade Attack : शराब पीने मांगे पैसे नहीं मिला तो चचेरे भाई पर ब्लेड से हमला, बचाने पहुंची बहन के चेहरे पर किया वार, खून से लथपथ हालत में दोनों अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत मिनीबस्ती में भाई-बहन पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल भाई बहन को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती का है। मिनी बस्ती निवासी सिद्धार्थ यादव अपने परिवार के साथ घर के बाहर खड़ा था इसी बीच जरहाभाटा निवासी उसका चचेरा भाई श्यामू यादव आया और सिद्धार्थ से शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने लगा।

जब सिद्धार्थ ने उसे पैसे नहीं दिया तो गाली गलौज उतर आया और गुस्से में श्यामू ने अपने पास रखें ब्लेड से उस पर वार कर दिया। जिससे सिद्धार्थ यादव के गर्दन में गहरा जख्म हुआ है, वही बीच बचाव कर रही सिद्धार्थ की बहन प्रिया यादव के नाक पर वार कर श्यामू ने उसे भी रक्तरंजित कर दिया। खौफनाक घटना में दोनों भाई बहनों को गंभीर चोटे आई है। बताया जा रहा है कि श्यामू सिद्धार्थ से पुरानी रंजीश भी रखता था। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस ने आरोप श्यामू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घायलों का इलाज सिम्स हॉस्पिटल में चल रहा है।