Skip to content

Home | Raigarh News : ब्लैक लिस्ट होगा मुनगा प्रोसेसिंग प्लांट बनाने वाला ठेकेदार

Raigarh News : ब्लैक लिस्ट होगा मुनगा प्रोसेसिंग प्लांट बनाने वाला ठेकेदार

जैन एसोसिएट को मिला था 86 लाख का काम, आंधी में गिर गई थी दीवार, ठेकेदार को दोबारा निर्माण करने दिया गया था आदेश

रायगढ़। घरघोड़ा में मुनगा प्रोसेसिंग प्लांट का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कब बनकर तैयार होगा, किसी को पता नहीं है। जिस ठेकेदार को काम दिया गया था उसने हाथ खड़े कर दिए हैं। अब उसे ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। 86 लाख की लागत से बन रहे भवन की दीवारें आंधी से गिर गई थी। तब से यह काम ऐसे ही पड़ा हुआ है। आदिम जाति कल्याण विभाग ने परियोजना मद से उद्यानिकी विभाग को दो करोड़ रुपए के मुनगा प्रोसेसिंग प्लांट की मंजूरी दी थी। इसमें करीब 86 लाख की लागत से प्लांट का भवन बनना था और बाकी से मशीनरी व अन्य सामग्री क्रय किया जाना था। रायपुर से ही चुपचाप इसका टेंडर हो गया और सिटकॉन को कंसल्टेंसी का काम भी दे दिया गया। भवन का काम जैन एसोसिएट रायगढ़ को मिला था। आंधी के कारण इसकी एक ओर की दीवार भरभराकर ढह गई। इसके बाद निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे। पीडब्ल्यूडी और आरईएस जैसी कार्य एजेंसियों को काम नहीं दिया गया।

18 प्रश बिलो में ठेका जैन एसोसिएट्स रायगढ़ को दिया गया था। 8 जनवरी 2021 को इसका वर्क ऑर्डर जारी किया गया और छह महीने में काम पूरा करना था। जैन एसोसिएट्स ने समय पर काम शुरू नहीं किया। दीवार गिरने के बाद कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी ईई को जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि ठेकेदार ने दीवार उठाने के बाद भुगतान नहीं मिलने का बहाना बनाकर काम बंद कर दिया। दीवार को सपोर्ट नहीं मिलने और दबाव के कारण दीवार गिर गई। उद्यानिकी विभाग ने ठेकेदार को काम पूरा करने का आदेश दिया लेकिन उसने काम ही नहीं किया। अब ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी की जा रही है।

28 लाख का हो चुका है भुगतान
करीब 86 लाख की लागत से काम किया जा रहा था। ठेकेदार जैन एसोसिएट्स को दो बार में 28 लाख का भुगतान हो चुका है। आदिवासी ब्लॉकों में रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए मुनगा प्रोसेसिंग प्लांट को मंजूरी दी गई थी। रायपुर की एक निजी फर्म सिटकॉन को कंसल्टेंसी बनाया गया जबकि सरकारी एजेंसियां भी काम करवा सकती थी। सिटकॉन के इंजीनियर योगेश शर्मा की देखरेख में काम चल रहा था। दीवार गिरने के बाद वे भी गायब हैं।