Skip to content

Home | बीजेपी पार्षद पुष्पा, पति निरंजन और महिला पर लूट का जुर्म दर्ज

बीजेपी पार्षद पुष्पा, पति निरंजन और महिला पर लूट का जुर्म दर्ज

रायगढ़। शहर के वार्ड नंबर 34 में सट्टेबाजी को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। महिला पार्षद की पिटाई के बाद चाय वाले ने पार्षद और उनके पति पर दुकान में घुसकर मारपीट तथा मोबाइल-पैसे लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पार्षद पुष्पा साहू, पति निरंजन साहू और एक महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है। सूत्रों के मुताबिक शहर के जूटमिल चौकी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 34 में सट्टेबाजी को लेकर महाभारत थमने की बजाए गहराता जा रहा है।

कबीर चौक नवापारा निवासी पार्षद श्रीमती पुष्पा निरंजन साहू के जहां एसपी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा से शिकायत करने पर कोतवाली पुलिस ने शैलेन्द्र साहू, कमलेश्वर साहू और मिलन साहू के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध कायम कर चुकी है। वहीं, अब चाय दुकानदार ने भी रिपोर्ट कर महिला पार्षद को कानूनी पचड़े में फंसा दिया है।

दरअसल, रिलैक्स होटल नामक चाय दुकान लगाने वाले अरुण भूषण डहरिया ने जूटमिल चौकी में यह शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 17 दिसंबर को वह अपने चाय दुकान में था तो पार्षद पुष्पा साहू अपने पति निरंजन साहू तथा महिला साथी रामेश्वरी साहू को लेकर पहुंची, जहां तीनों ने मुखबिर होने का आरोप लगाया और जातिगत गाली-धमकी देते हुए उसके साथ न केवल हाथापाई की, बल्कि मोबाईल फोन व पैसे भी लूटकर ले गए।

वहीं, जब अरुण भूषण ने दुकान से लुटे गए सेलफोन और पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से इंकार कर दिया। यही वजह है कि पुलिस ने पार्षद पुष्पा साहू और उनके पति निरंजन साहू सहित 3 लोगों के विरुद्ध भादंवि की धारा 294, 323, 392, 506, 34 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।