Skip to content
Home | Raigarh News : रेलवे अंडर ब्रिज के पास बीमार मिले बिलासपुर के युवक की मौत, सीने में दर्द के साथ मजदूर की भी सन्दिग्ध हालत में गई जान

Raigarh News : रेलवे अंडर ब्रिज के पास बीमार मिले बिलासपुर के युवक की मौत, सीने में दर्द के साथ मजदूर की भी सन्दिग्ध हालत में गई जान

रायगढ़। शहर के रेलवे अंडर ब्रिज के पास बीमार हालत में मिले बिलासपुर के एक युवक की मौत हो गई। वहीं, निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान सीने में दर्द के साथ मुंह से झाग निकालते हुए मजदूर ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास मालधक्का रोड में विगत 18 दिसंबर की रात आरओबी में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में बेसुध पड़े देख लोगों ने 112 नंबर डायल करने पर उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए तो वह बीमार मिला।

ऐसे में चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, मगर वह चल बसा। मृतक के पास बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान बिलासपुर के रतनपुर थानांतर्गत ग्राम तेंदूभांठा में रहने वाले वीरेंद्र पैकरा (24 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की खबर दी तो चकरभाठा से रायगढ़ आए उसके रिश्तेदार भाई कुमार सिंह पैकरा ने बताया कि वीरेंद्र 13 दिसंबर को घर से यह कहते हुए निकला कि वह काम की तलाश में बिलासपुर जा रहा है, मगर वह रायगढ़ कैसे पहुंचा, किसी को पता नहीं।

इसी तरह दूसरी घटना में शहर के चांदनी चौक स्थित तुर्का पारा निवासी जयकिशन चौहान (56 वर्ष) रोजी मजदूरी करता था। बुधवार शाम बोन्दाटिकरा स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के पास कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में दो बोरी सीमेंट से मसाला बनाने के बाद जयकिशन के सीने में अचानक दर्द उठा। ऐसे में राजमिस्त्री ने जयकिशन को किनारे बैठाते हुए पानी पिलाया तो वह गिर पड़ा और मुंह से झाग निकालने लगा।

बदहवास राजमिस्त्री ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी और मौके की नजाकत को भांप जयकिशन को जब मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्रारंभिक परीक्षण में उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, अस्पताल की तहरीर पर पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।