रायगढ़। दशकर्म में शामिल होने तमनार जा रहे एक बाईक सवार ग्रामीण को बोलेरो के ड्राईवर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा राम राठिया बाईक पर देवगांव से निकले थे और वह तमनार क्षेत्र के तेंदूटोहा गांव में एक रिश्तेदार के घर दशकर्म में शामिल होने जा रहे थे। तभी सफेद रंग की बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। एक रिश्तेदार ने कृष्णा के बेटे और परिजन को इसकी सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। पैर के साथ ही चेहरे और सिर में गंभीर चोट लगी थी। कृष्णा बेसुध थे, वे बात नहीं कर पा रहे थे। अस्पताल पहुंचने के बाद थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई।
