रायगढ़। पड़ोसी के बच्चे को लेकर घूमने निकले एक युवक की बाईक सडक़ के गड्ढे में इस कदर गिरी कि चालक की मौत हो गई। वहीं, जख्मी बालक को मेकाहारा रेफर किया गया है। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी बेगुनाह की बलि चढऩे के यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूंजीपथरा से लगे ग्राम सराईपाली में रहने वाला सुदामा किसान आत्मज साधराम किसान (20 वर्ष) बुधवार दोपहर घर से मोटर सायकिल लेकर घूमने के लिए निकल रहा था तभी पड़ोस के एक बच्चे को भी वह गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया।












भ्रमण के सिलसिले में ग्राम कुर्री की ओर जाते समय सड़क के बीच गड्ढे को अचानक देख सुदामा बाईक से नियंत्रण खो बैठा। युवक जब तक मोटर सायकिल को सम्हाल पाता, इसके पहले वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बाईक के क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें सवार सुदामा और बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने सडक़ हादसे के शिकार युवक को देख उसके परिजनों को सूचना दी तो किसान परिवार फिर दोनों आहतों को आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने के लिए निकले थे, मगर शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आने की वजह से जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत सुदामा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।





वहीं, मेकाहारा लाने पर प्रारंभिक परीक्षण में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ जख्मी बालक का सघन उपचार के बाद हालत खतरे के दायरे से बाहर बताई गई है। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।



