रायगढ़। साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर साथी के साथ बाईक से घर लौट रहे युवक को पिकअप ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक का साथी बाल-बाल बच गया। बेलगाम रफ्तार का यह कहर लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम भेड़ीमुड़ा अ निवासी शिवा चौहान विगत बुधवार दोपहर गांव के अंजली अगरिया के साथ सब्जी लेने मोटर सायकिल से बगुडेगा के साप्ताहिक बाजार गया था।
सामान खरीदी होने पर दोनों ग्रामीण बाईक से घरवापसी के लिए रवाना हुए। गाड़ी को शिवा चला रहा था। इस दौरान पतरापारा के समीप बगुडेगा की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक आ रही सफेद रंग की पिकअप वाहन ने उसे पीछे से ठोक दिया। चार पहिया गाड़ी की अप्रत्याशित टक्कर लगते ही बाईक चालक शिवा मुंह के बल जा गिरा और उसके चेहरे व सीने में गंभीर चोट लगते ही वह दर्द के मारे बेसुध होने लगा।
वहीं, दुर्घटना में बाल-बाल बचे अंजली ने मौके की नजाकत को भांप फोनकर अपने परिचितों को बुलाया और जख्मी शिवा को उठाकर घर ले गए। कुछ देर बाद शिवा को जब अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तो घर में ही उसकी जान निकल गई। हालांकि, समीपस्थ हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, मृतक के चाचा नितेन्द्र कुमार चौहान की सूचना पर लैलूंगा पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए फरार पिकअप चालक की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।
