Skip to content

Home | Raigarh News : सड़क हादसे में बाईक चालक की मौत, साथी मेकाहारा रेफर

Raigarh News : सड़क हादसे में बाईक चालक की मौत, साथी मेकाहारा रेफर

रायगढ़। साल के पहले रोज बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर एक घर में मातम पसर गया। अनियंत्रित मोटर सायकिल से गिरने से चालक की असमय जिंदगी खत्म हो गई। वहीं, उसका साथी बुरी तरह जख्मी है। यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छिरभौना में रहने वाला मनोज राजपूत आत्मज भोगेंद्र सिंह रविवार को अपने साथी प्रेमसिंह अगरिया को लेकर मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एके 1088) से किसी काम से घरघोड़ा गया था। शाम लगभग साढ़े 5 बजे बहिरकेला की तरफ से दोनों युवक वापस लौट रहे थे। इस दौरान कंचनपुर और आमापाली पुल के पास मोटर सायकिल की रफ्तार अपेक्षाकृत अधिक होने की वजह से मनोज नियंत्रित नहीं कर सका और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

रोड एक्सीडेंट में मनोज के सिर, चेहरे, हाथ-पैर तथा प्रेमसिंह के भी सिर, चेहरे और अन्य जगह काफी चोटें आने के साथ खून भी बहने लगा। राहगीरों ने घायलों की हालत को देख 112 नंबर डायल कर सूचना दी तो एम्बुलेंस की मदद से उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत मनोज ने दम तोड़ दिया तो प्रेमसिंह की सघन उपचार के बाद भी गम्भीर दशा बताई गई है। बहरहाल, मृतक के चाचा नरेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने लापरवाही पूर्वक बाईक चलाने वाले दिवंगत के खिलाफ ही भादंसं की धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए हादसे की जांच पड़ताल जारी है।